6 Emotional Requirement of Husband & Wife (in Hindi)

 

            पति और पत्नी की ६ भावनात्मक जरूरते !

विज्ञान कहता है की पुरुष और स्त्री की भावनात्मक जरूरते अलग होती है. यह समस्या तब और जटील हो जाती है ,जब पता चले की दोनों प्राय: इस वैज्ञानिक तथ्य से अनभिज्ञ  (अनजान )रहते है. परिणाम यह होता है की , आपसी तनाव के समय भी वे यह नहीं जान पाते की , कैसे एक दुसरे की सहायता कर ,इस मुश्किल से बाहर निकले. ऐसे में पति -पत्नी के बीच आपसी अविश्वाश की खाई और चौड़ी हो जाती है.   

पति और पत्नी की मुख्य रुप से  ६ भावनात्मक जरूरते:-

पुरुष को इन ६ की अधिक जरुरत होती है। 

(1 )विश्वाश (TRUST )
(२) स्वीकार्यता (ACCEPTANCE )
(3) प्रशंसा (ADMIRATION )
(4 )सराहना  (APPRECIATION )
(5 )प्रोत्साहन (ENCOURAGEMENT )
(6 )अनुमोदन (APPROVAL ) 

स्त्री को इन ६ की अधिक जरुरत होती है।

(1)समर्पण (DEVOTION )
(2) देखरेख (CARRYING)
(3 ) आपसी समझ ( UNDERSTANDING )
(4 )सम्मान ( RESPECT )
(5 ) मान्यता (VALIDATION )
(6 ) आश्वासन ( ASSURANCE )