Books Ask So Many Things

किताबे
करती है बाते,
बीते जमाने की ,
दुनीया की , इंसानों की,
आज की , कल की,
खुशियों की, गमो की,
फूलो की, बमों की ,
जीत की , हार की ,
प्यार की , मार की,
क्या तुम सुनोगे इन किताबो की बाते ?
किताबे कुछ कहना चाहती है ।
तुम्हारे पास रहना चाहती है।
किताबो मे चिडिया चह- चहाती है।
किताबो मे
खेतीया लहलहाती है।
किताबो मे झरने गुण गुनाते है।
परीयो के किस्से सुनाते है।
किताबो मे रोकेट का राज है।
किताबो मे साइन्स की आवाज है।
किताबो का कितना बड़ा संसार है।
किताबो मे ज्ञान की भरमार है।
क्या तुम इस संसार मै नहीं जाना चाहोंगे ?
किताबे कुछ कहना चाहती है।
तुम्हारे पास रहना चाहती है.