How to Handel Business Meetings ( HIndi)

                   अपने व्यापार की  बातचीत को सफल कैसे करे !     

व्यापार  (Business) की बातचीत हमेशा पारदर्शक ( Transparent ) हो तो उसका मनमुताबिक परिणाम ( Result ) आ सकता हैं।  इसके लिए बातचीत ( Meeting ) के पहले ही तय (Decide )कर लो की तुम क्या कहना चाहते हो , सामने वाले से क्या चाहते हो ,तुम सामने वाले को क्या दे सकते हो। किन किन मुद्दो ( Point ) पर आप बात करना चाहते हो उन्हें  नोट Note  करके रखे। 



  • Meeting में जाने के पहले बातचीत  के दरम्यान जरुरी Notes ,File आदि पहले से पहले से तैयार करके रख ले ,ताकि आखरी समय में कुछ छुट ना जाए। 
  • व्यापार की बातचीत करते समय सामने वाले को यह एहसास करा देना चाहिए की तुम्हारे अंदर यानी कंपनी में ऐसी कोनसी विशेषता हैं जो दुसरो में नहीं हैं। यानी तुम्हारे साथ जुड़कर उन्हें क्या क्या फायदा मिल सकता हैं। 
  • कभी भी एकसाथ में कई सारी बाते ना करे या ना बताये।  नहीं तो सामने वाला उलझ  जाएगा और आपकी किसी भी बात को ठीक से समझ नहीं पायेगा और आपकी बातचीत असफल हो सकती हैं. अपनी बात को क्रमानुचार (Pointwise )करे ताकी उसमे पारदर्शिता दिखे। 
  • अगर आपके पास सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा हैं यह जानने की कला हैं तो आप उसके अनुचार अपनी बातचीत को मोड़ सकते हो ।  
  • बात करते समय अपनी आवाज के उतार चढ़ाव को जरुरत के अनुचार उपयोग करे। 
  • किसी भी बातचीत का अंतिम चरण निर्णायक और महत्वपूर्ण होता हैं. आपकी बातचीत का फल इसी  समय मिलना निश्चित होता हैं , इसलिए ऐसे समय में काफी धीरज से काम ले और अगर कुछ अनचाहा होता लगे तो भी शांत रहे। 
  • अगर बातचीत सफल  नहीं होती तो भी निराश ना होए और उसमे हुई गलतियों और कमियों को सुधार कर अगली बातचीत के लिए तैयारी में जुट जाए।